Posts

Showing posts from 2022

अंत क्या है?

Image
सागर इधर का अंत है या अंत है उधर वाला  प्रेम का आना अंत है या अंत है उसका लौट जाना  श्वास पहला अंत है या अंत है अंतिम वाला  सूर्य पूर्व का अंत है या अंत है पश्चिम वाला बेनाम अमीरी अंत है या अंत है प्रसिद्धि का आना  कवि सराहना अंत है या अंत है कवि हो जाना  पिता होना अंत है या अंत है पिता जैसा हो जाना    स्त्री का स्नेह अंत है या अंत है उसके क्रोध का आना  दर्शन होना अंत है या अंत है दार्शनिक बन जाना  माँ बनना अंत है या अंत है माँ का चले जाना   मैं स्वयं अंत हूँ या अंत है मेरा पुनर्जन्म में जाना   और मेरे भीतर के प्रश्न अंत है या अंत है मेरा मौन हो जाना

मुझे शुन्य हो जाना है।

Image
मुझे स्थिर हो जाना है, हिमाचल के गाँव के जीवन की तरह। मुझे सचेत हो जाना है, शिशु के रोते ही माँ की तरह। मुझे निष्पक्ष हो जाना है, बुद्ध के सिखाए धर्म की तरह। मुझे नीरव जो जाना है, प्रेम-धागे से बुनी स्त्री की तरह। मुझे मौन हो जाना है, विपश्यना करते संत की तरह। मुझे गतिहीन हो जाना है, विशाल पर्वत पर सनी बर्फ़ की तरह। मुझे मृत्यु हो जाना है, बीत चुके हर क्षण की तरह। मुझे सरल हो जाना है, जीवनज्ञान से पूर्ण मेरी प्रेमिका की तरह। मुझे शिथिल हो जाना है,   शेषनाग तले सो रहे विष्णु की तरह। मुझे सुगंध हो जाना है, कमल सुगन्धित द्रौपदी की तरह। मुझे जीवन हो जाना है, मनुष्य रहित वन की तरह। और मुझे शब्द हो जाना है, कवि द्वारा रचने वाली हर कविता की तरह।

प्रश्न, जो मौन है।

Image
मैं मौन सोया करता हूँ कितने ही स्वरों के बिस्तर पर, वो स्वर कोई सुन नहीं रहा, बस छोड़कर, रात के जुगनू और दिन के पक्षियों को।  लोभ और तृष्णा से भरे जीवित शव, कभी मेरे समीप आकर बैठ जाते है, रहस्य पूछते है इस मौन जीवन का, मैं उनसे, मौन रहकर उस रहस्य को स्पष्ट करता हूँ, भीतर रच रही मानसिक चिंताओं को नष्ट करता हूँ।  वर्ण करता हूँ उनसे, मौन रहना कितना ही आवश्यक है, जैसे दिन हो जाता है मौन रात में, जैसे साधक हो जाते है मौन गुरु-ज्ञानी की बात में, जैसे पक्षी हो जाते है मौन बरसात में।  पत्तियाँ झाड़ देता हूँ मोह की स्नेह के वृक्ष से, फिर तप करता हूँ उस वृक्ष के नीचे मौन होकर, जैसे एक पत्ती नदी की धारा के साथ बहती जाती है, शांत बहने लगता हूँ सुखद-दुःखद संवेदनाओं के साथ।    प्रश्न जो मौन थे, मौन से उनके उत्तर जान रहा हूँ, घृणा, स्वार्थ, अहंकार, और देह, सब झूठ है,  मौन में रहकर यह सच मान रहा हूँ।  

पहली भेंट

Image
तुम उस गीत का अंतरे के बाद का संगीत हो, जिसे गाया नहीं, गुनगुनाया जाता है। एक माँ, उस धुन से संधि करती है, शिशु को सुलाने वक़्त, इतनी नीरव हो तुम। तुम जब रोई थी,  एक चुप, भूखे और कमज़ोर बच्चे का सन्नाटा सुन्न, कुछ आंसू मुझ पर भी गिर गए थे,  मैंने अभी उन्हें पोंछा नहीं है, और पोंछने का मन भी नहीं है।  क्रोध से भिड़ता तुम्हारा स्नेह, मैंने ग्रहण कर लिया है। तुम्हारे हृदय में एक सांस ऐसी भी है,  जिसे एकांत में लेती हो तुम, मैंने उसकी धड़कन सुनी है,   बुद्ध जैसी, एकाग्र है। तुम यमुना हो उस रात की, जब कृष्ण ने इंसानी सांस ली थी, और मैं शायद उस कृष्ण का पाँव। तुम एक अध्यापिका हो, जिसे कुछ नहीं आता, बस प्रेम आता है।  तुम पंख भी हो उस उड़ान की,  जिसे मैं भरने वाला हूँ।  घर पहुँचने के लिए।

औरत का हृदय

Image
शीतल धड़कन कभी सुननी हो, तो स्तनों के भीतर थोड़ा झाँक लेना।  संगीत सुनाई दे अगर, तो नींद ले आना ब्रह्माण्ड में बज रहे सबसे मधुर संगीत में।  झाँक भी लेना तुम उन आँखों में, जहाँ स्नेह के झरने बहते है।  मुँह पर ओढ़ो अगर स्त्री के बालों को, जीवन की घनी रात में उजाला साक्षी होगा।  दिल में बज रही वात्सल्य की ध्वनि तक अगर पहुँच जाओ कभी, तो सचेत और अचेतन मन पवित्रता में नहा लेंगे।  संसार में रची जा चुकी रमणीय कविताओं को सुनना हो अगर, एक वैश्य के पास पुरुष वर्चस्व के वस्त्र उतार कर बैठ जाना, तुम्हें यह ज्ञान होगा, ईश्वर, ईश्वर तब कहलाया गया, जब औरत की रचना उससे हुई।  औरत का दिल अगर पढ़ लो कभी, तो तुम्हें भी कृष्ण की श्रेणी मिल सकती है। कल्पना में औरत को चूल्हे से निकाल दो तुम अगर, तो इस संसार में कितनी अमृता प्रीतम पुनर्जीवित हो सकती है, योग्य कर सकती है इस संसार को, फिरसे, रहने लायक़। 

प्रेम

Image
अर्थ समझना चाहूँ तो बुढ़ा पड़ जाऊँ ना समझना चाहूँ तो युवा ही मर जाऊँ उलझन में बैठूँ तो प्रेम खींच लाता है  सुलझते हए देखूँ तो प्रेम उलझा जाता है  स्त्री को समझूँ तो प्रेम हो जाता है  मर्द मारता देखूँ तो प्रेम खो जाता है द्रौपदी और कृष्ण को जानूँ तो प्रेम याद आता है  दुशासन को जानूँ तो प्रेम भाग जाता है  सहेली के साथ प्रेम सम्मान लगता है वैश्या के समक्ष प्रेम काम लगता है  प्रेम से मोह करूँ तो बंद सा लगता है ना ही करूँ तो दुर्गन्ध सा लगता है  प्रेम से देखूँ तो पृथ्वी में पल रहे जीव अपने लगते है प्रेम से मुँह फेरूँ तो सब अनुचित सपने लगते है  दर्पण में सजते तुम्हें जो देख लूँ तो प्रेम जीवित लगता है किसी और के समक्ष तुम्हें देखूँ तो प्रेम अजीवित लगता है स्वयं के चित्त को देख लूँ तो प्रेम जान जाऊँ कोशिश ना देखने की करूँ तो खुद को मृत मान जाऊँ प्रेम को समझ लूँ तो घना वृक्ष हो जाऊँ ब्रह्माण्ड को कविता सुनाता अंतरिक्ष हो जाऊँ

What's beyond Bitcoin? - Gopal Bansal

Image
For the past decade, I lived with the idea of Bitcoin, and decentralized networks and opened myself to the understanding of banking and decentralized finance (defi). I have lived in the crypto ecosystem, learned every day, and sometimes tried to write about it.  There was this thing that continued to poke me in my subconscious intellect. What’s beyond Bitcoin and the idea of cryptocurrencies and decentralization. I have had the mind to understand the value created by the brave browser for the content creators and advertisers and many more projects like these. I have listened to the podcasts of the wonderful economists & historians rejecting and accepting the idea of Bitcoin and I have seen the bear and bull phases of Bitcoin (and that hardly punches me).  Listening to Raul Paul (Real Vision Finance founder) last year, he mentioned the idea of the social tokens and that blew me off. Now, what are they? I happened to be in the exceptionally good company of the crypto philosophers. Th