अंत क्या है?


सागर इधर का अंत है या अंत है उधर वाला 

प्रेम का आना अंत है या अंत है उसका लौट जाना 

श्वास पहला अंत है या अंत है अंतिम वाला 

सूर्य पूर्व का अंत है या अंत है पश्चिम वाला

बेनाम अमीरी अंत है या अंत है प्रसिद्धि का आना 

कवि सराहना अंत है या अंत है कवि हो जाना 

पिता होना अंत है या अंत है पिता जैसा हो जाना   

स्त्री का स्नेह अंत है या अंत है उसके क्रोध का आना 

दर्शन होना अंत है या अंत है दार्शनिक बन जाना 

माँ बनना अंत है या अंत है माँ का चले जाना  

मैं स्वयं अंत हूँ या अंत है मेरा पुनर्जन्म में जाना  

और मेरे भीतर के प्रश्न अंत है या अंत है मेरा मौन हो जाना

Comments

Popular posts from this blog

मुझे अभी दूर जाना है - गोपाल

हम फिर मिलेंगे

आधी तुम