Posts

Showing posts from 2014

Technology is Everywhere

Image
Technology is Everywhere:- We think technology is for computers, smartphones, tablets,etc. Many of our schools even don't bother about computer science. This is the fastest growing market of the world and still we think coding is useful for programmers only. But this is wrong. Technology is everywhere. Contact lens needs technology, a washing machine needs technology, chartered accountant needs technology. Computer is not for only playing games or to write emails. We think that my 8 year child can't code or he don't need to learn computer science. Many of us think computer science is not for girls. But the truth is, it is fastest growing markets in world and companies don't have persons to hire in IT field. In schools, it is not a mandatory subject. The thing is every person should know a little bit of programming either s/he is a dancer or s/he is a cricketer. We play angry birds daily, but we can make angry birds. Even our 8 year son/daughter can program a game....

कुछ यादें गुजरी हुई

Image
ये दुनिया चलती है , गुज़रती है , भागती है , लड़ती है , झगडती है , मरती है , जीती है , नफ़रत करती है , प्यार करती है , कुछ बनाती है , कुछ तोडती है , पर जैसी भी है चलती है , गुज़र रहा था कल एक गली से , सुनी एक बच्चे कि किलकारी , उसे निहारती माँ कि ममता , कांधे पे खिलाते उसके पिता , मैं रुका , उस बच्चे को देखा , मुस्कुराया , चल दिया , आगे चला , कुछ तारे मिले , खेलते हुए , खिलखिलाते हुए , नाचते हुए , बिन वजह मुसकुराते हुए , बिना गम के , वो शांत थे , भोले थे , अनजान थे , मासूम थे , पर खुश थे , वहाँ खड़े मैंने बिन आईने के अपने आप को देखा , आगे चल दिया , औरते थी कुछ , आदमी थे कुछ , बातों में मस्त , अपने काम में व्यस्त , बच्चो की फिक्र में , लोगो के जिक्र में , घर लौटा , उदास सा , शांत सा , बीमार सा , घबराया सा , अकेला सा , पता नही वो क्या था , कैसी बेचैनी थी , कुछ बनने कि खुशी थी , या अपनों से दूर रहने कि ख़ामोशी थी , वो दिन बीत गए , जब हम हँसते थे , वो गली गुज़र गई , जिस...

कल तुमसे बात हुई

Image
   कल तुमसे बात हुई, बातों बातों में मुलाकात हुई, मुलाकातों में पहचान हुई, पहचान से पुरानी यादों की बरसात हुई, कल मेरी मेरे महबूब से बात हुई !! पुरानी बातों का सावन बरसा, हसीन पलों का जिक्र हुआ, तुम्हारे मीठे बोलों की बारिश हुई, तुम्हारी हँसी के फूलों का बगीचा खिला!!     तुम्हारे आफ़रीन चेहरे का जीकर हम अक्सर किया करते थे, तुमसे नहीं, किसी और से नहीं, अपने नाज़ुक दिल से किया करते थे, दिल समझता था, बतलाता नहीं था, प्यार तुमसे करता था, इज़हार ज़ुबान पे लाता नही था, उन्ही पुरानी यादों को लेकर तुमसे बात हुई, कल मेरी तुमसे गुज़रे हुए पलों क बारे में बात हुई..!!!

एक ख्वाब, तुम्हारे साथ

Image
काश ऐसा भी हो सकता, में तुम्हारे ख्वाबों से अपने ख्वाब जोड़ देता, तुम मेरे ख्वाबों से अपने आप को देखती, महसूस करती, मुस्कराती, प्यार करती, तुम्हे बस तुम ही नज़र आती, चांदनी रात में सितारों कि चादर ओढ़े हुए, सरसों को तुम्हारे छूते ही खिलते हुए, काश ऐसा भी हो सकता, में तुम्हारे ख्वाबों से अपने ख्वाबों को जोड़ सकता! एक दिन मैं सोया था, गहरी नींद में, ख्वाबों की दुनिया में, तभी एक आहट आई, मैंने उस आहट कि तरफ गौर किया, तो मुझे तुम्हारी महक आई, मेने तुम्हे महसूस किया, मैं नदी के इस पार था, तुम नदी के उस पार थी, तुमने अपने सुर में मुझे आवाज़ दी, मेने तुम्हे पुकारा, तुमने हमसे गुजारिश कि, आधी नदी तुम आयोगे आधी नदी मैं आउंगी, तुम हर कदम मेरे करीब आ रही थी, ओर मैं वहां खड़ा तुम्हे देख रहा था, आधी नदी पहुँच कर तुमने हमे पुकारा, हमने अपने पाँव नदी कि और बढ़ाये, जैसे ही उस ठन्डे पानी ने हमारे पाँव को छुआ, हमारी नींद खुल गई, काश ये ख्वाब न होता, अगर ख्वाब है तो काश ये ख्वाब हम तुम्हे दिखा सकते, ओर जो हम तुम्हारे लिए महसूस करते है, तुम्ह...

हम आज भी तुमसे प्यार करते है

Image
हम आज भी तुमसे प्यार करते है , हिसाब में नहीं, बेहिसाब करते है , पास होती हो तो कुछ कह नहीं पाते , नहीं होती तो तुम्हे याद करते है , हम आज भी तुमसे प्यार करते है! चांदनी रातें कई गुजार गई , दिन बीत गए ,  वादे टूट गए , कई रिश्ते टूट गए , जहाँ बीताये थे हमने एक साथ वो हसीं पल , अभी भी हम तुम्हारा वहां इन्तेज़ार करते है , हम आज भी तुमसे प्यार करते है! हमने जिस पेड़ पे अपना नाम लिखा था , वो पेड़ मुरझा रहा है , पत्ते झड रहे है , शाखाएं सूख रही है , हमारी जिंदगी तो तुम बन न सकी , उस पेड़ छूकर उसे जिंदगी दे जायो , तुम आ जायो बस हम ये दुया करते है , बस तुम्ही से हम प्यार करते है! मेरा दिल अभी भी तुमको ही पुकारता है , नबज़ अभी भी तुम्हारी हसीं को याद करके ही चलती है , तुम्हारे जिस्म कि महक अभी भी मेरी साँसों में मौजूद है , तुम्हारी आवाज़ आज भी मेरे कान में गूंजती है , तुम्हारी धडकन को हम आज भी महसूस करते है , हम तुमको आज भी उसी शिददत से चाहते है , ओर हिसाब में नहीं बेहिसाब चाहते है , भले ही हम बिछड़ गए है , पर आज भी हम बस तुमसे ही प्यार क...

जिंदगी थम न जाये

Image
जिंदगी थम न जाये, इसी बात से डर  लगा रहता है, कली , बिना फूल बने मुरझा न जाये, पत्ते पेड़ से झड़ न जाये, कश्ती किनारे से पहले डूब न जाये, उम्मीद पूरी होने से पहले टूट न जाये, इसी बात से डर लगा रहता है, जिंदगी कहीं थम न जाये, इसी बात से डर लगा रहता है! इरादे हमेशा मजबूत रहेंगे, वादे कही टूट न जाये, सोच और साँसे अभी भी जवां है, पर मरने का डर न जाने क्यों लगा रहता है, जिंदगी थम न जाये, इसी बात से डर लगा रहता है! काले बादलों में भी धूप कि गर्मी सता रही है, जिंदगी हमसे खफा होती जा रही है, अपनों से रिश्ते टूट न जाये, इसी बात से डर लगा रहता है, जिंदगी कहीं थम न जाये, इसी बात का डर लगा रहता है! सही राह पर चल रहे है, पर कही गिर न जाए, मंजिल मिलने का भी पूरा यकीन है, उसे पाने से पहले थक न जाए, इसी बात से डर लगा रहता है, मेरी ज़िन्दगी कही थम न जाए, इसी बात का डर लगा रहता है!

एक प्यार की कश्ती

Image
एक कश्ती थी समुन्दर में गुमी हुई, दो जिंदगियां थी उसमे सजी हुई, एक में था, एक वो थी, ऊपर खुला आसमान था, नीचे गहरे पानी की आहट थी, कुछ बीती यादों को तुमने याद किया, कुछ गुज़रे लम्हों का मैंने जिक्र कि या, डर भी था मौत से, खुशी भी थी तम्हारे साथ से, उन आखरी पलों में तुम्हारी खूबसूरती में कही खो जाना चाहते थे, तुम भी हमारे कंधे पर सर रखके सोना चाहती थी, वो पल बड़ा अजीब था, एक तरफ मौत थी, और दूसरी तरफ दोनों  एक दूसरे कि चाहत में डूब जाना चाहते थे, एक लहर आई हमारी कश्ती साथ ले गयी, और एक पैगाम दे गयी, "प्यार करने वाले कभी जिया नहीं करते, इज़हार करने वाले मरा नहीं करते,   शारीर की शाखाएं सुख जाती है, जिंदगियों के पत्ते गिर जाते है, पर चाहत के पेड़ कभी गिरा नहीं करते!"

जिंदगी तो कट रही है

Image
फूल के साथ खुशबू भी है, सुख के साथ दुःख भी है, रात के साथ दिन भी है, पर जिंदगी तो कट रही है! चाँद के साथ तारे भी है, जिंदगी के साथ मौत भी है, आग के साथ पानी भी है, पर जिंदगी तो कट रही है! प्यार के साथ तन्हाई भी है, अपनों के साथ पराये भी है, दोस्तों के साथ दुश्मन भी है, पर जिंदगी तो कट रही है! सपनो के साथ हकीकत भी है, आँखों के साथ आंसू भी है, समुंदर के साथ लहरें भी है, पर जिंदगी तो कट रही है! मेरे साथ तुम भी हो, तुम्हारे साथ में भी हूँ, फिर भी हमारे बीच एक  दूरी है, जिसे दूर करने कि हसरत भी पूरी है, पर जिंदगी तो कट रही है! तुम्हारे दिल के पास मैं भी हूँ, मेरे दिल के पास तुम भी हो, हम दोनों के बीच फांसले भी है, पर जिंदगी तो कटती रहेगी और कट भी रही है!

मासूमियत

Image
इन आँखों कि में बात करूँ तो, बातें कम पड़ जाती है, इन आँखों कि तारीफ करूँ तो, तारीफें कम पड़ जाती है!