जिंदगी तो कट रही है
सुख के साथ दुःख भी है,
रात के साथ दिन भी है,
पर जिंदगी तो कट रही है!
चाँद के साथ तारे भी है,
जिंदगी के साथ मौत भी है,
आग के साथ पानी भी है,
पर जिंदगी तो कट रही है!
प्यार के साथ तन्हाई भी है,
अपनों के साथ पराये भी है,
दोस्तों के साथ दुश्मन भी है,
पर जिंदगी तो कट रही है!
सपनो के साथ हकीकत भी है,
आँखों के साथ आंसू भी है,
समुंदर के साथ लहरें भी है,
पर जिंदगी तो कट रही है!
मेरे साथ तुम भी हो,
तुम्हारे साथ में भी हूँ,
फिर भी हमारे बीच एक दूरी है,
जिसे दूर करने कि हसरत भी पूरी है,
पर जिंदगी तो कट रही है!
तुम्हारे दिल के पास मैं भी हूँ,
मेरे दिल के पास तुम भी हो,
हम दोनों के बीच फांसले भी है,
पर जिंदगी तो कटती रहेगी और कट भी रही
है!
Comments
Post a Comment