हम आज भी तुमसे प्यार करते है



हम आज भी तुमसे प्यार करते है,
हिसाब में नहीं, बेहिसाब करते है,
पास होती हो तो कुछ कह नहीं पाते,
नहीं होती तो तुम्हे याद करते है,
हम आज भी तुमसे प्यार करते है!

चांदनी रातें कई गुजार गई,
दिन बीत गएवादे टूट गए,
कई रिश्ते टूट गए,
जहाँ बीताये थे हमने एक साथ वो हसीं पल,
अभी भी हम तुम्हारा वहां इन्तेज़ार करते है,
हम आज भी तुमसे प्यार करते है!

हमने जिस पेड़ पे अपना नाम लिखा था,
वो पेड़ मुरझा रहा है,
पत्ते झड रहे है,
शाखाएं सूख रही है,
हमारी जिंदगी तो तुम बन न सकी,
उस पेड़ छूकर उसे जिंदगी दे जायो,
तुम आ जायो बस हम ये दुया करते है,
बस तुम्ही से हम प्यार करते है!

मेरा दिल अभी भी तुमको ही पुकारता है,
नबज़ अभी भी तुम्हारी हसीं को याद करके ही चलती है,
तुम्हारे जिस्म कि महक अभी भी मेरी साँसों में मौजूद है,
तुम्हारी आवाज़ आज भी मेरे कान में गूंजती है,
तुम्हारी धडकन को हम आज भी महसूस करते है,
हम तुमको आज भी उसी शिददत से चाहते है,
ओर हिसाब में नहीं बेहिसाब चाहते है,
भले ही हम बिछड़ गए है,
पर आज भी हम बस तुमसे ही प्यार करते है!

Comments

Popular posts from this blog

मुझे अभी दूर जाना है - गोपाल

हम फिर मिलेंगे

आधी तुम