एक रास्ता
एक रास्ता बेहद्द हरा भरा है
एक चुबते पथरों को ले खड़ा है
एक रास्ते में खुशबूदार फूल खिले है
एक की मिट्टी में चुबते काँटें जा मिले है
एक रास्ता मेरी चाही मंज़िल को जा मिलता है
एक मेरे घर की देहलीज़ लांघ निकलता है
एक रास्ते में मेरी ख्वाइशों का फैलाव है
एक में दुनिया के तीखे तानों का सेलाब है
एक रास्ता मेरे अपनों को पहचानता है
एक मेरे सपनो को भगवान् से ज्यादा मानता है
घबराया नहीं हूँ में अपने चाहे रास्ते की तलाश में
बिन रोके चलने दो मुझे मेरे रास्ते की आस में
Comments
Post a Comment