Posts

Showing posts from 2017

दिल से बात

Image
जन्नत दूंदने की चाह मे, गुज़रते वक़्त की इस राह मे, पूछा मुझसे मेरे दिल ने, क्यों है इतनी रुकावटें तेरी मंजिल मे, कहता मुझसे चल पीछे मुड़ चलते है, पुराने शहर के अँधेरे में चल फिर उड़ चलते है, मुस्कुरा कर मेने ज़वाब दिया, दिल, तुमने ही तो मुझे ये ख्वाब दिया, अब तो मौत को ज़िन्दगी से भरना मुझे है, मेहनत का दरिया पार करना मुझे है, सारी हद्दो को पीछे छोड़, अफ़सोस भरी ज़िन्दगी से लड़ना मुझे है, ऐ दिल, साथ मेरे अब तू भी तो चल, मिलकर कट जायेंगे ये अफ़सोस के पल, दोस्ती हमारी तेरी आखरी धड़कन तक निभाऊंगा, साथ दे तू बस मेरा, तेरे बिना मैं ज़रा भी चल नहीं पाउँगा  !

एक रास्ता

Image
एक रास्ता बेहद्द हरा भरा है एक चुबते पथरों को ले खड़ा है एक रास्ते में खुशबूदार फूल खिले है एक की मिट्टी में चुबते काँटें जा मिले है एक रास्ता मेरी चाही मंज़िल को जा मिलता है एक मेरे घर की देहलीज़ लांघ निकलता है एक रास्ते में मेरी ख्वाइशों का फैलाव है एक में दुनिया के तीखे तानों का सेलाब है एक रास्ता मेरे अपनों को पहचानता है एक मेरे सपनो को भगवान् से ज्यादा मानता है घबराया नहीं हूँ में अपने चाहे रास्ते की तलाश में बिन रोके चलने दो मुझे मेरे रास्ते की आस में

बीता वक़्त

Image
तकलीफ़ तो उसे भी हुई होगी तकलीफ़ हमे देकर आज़ाद तो वो भी ना हुई होगी आज़ादी हमे देकर मालूम नहीं कोन से शहर में उसने अपना घर बसाया है मालूम नहीं कोन से शहर में उसने अपना घर बसाया है दिल होता तो पूछ लेते ज़नाब थोड़ी सी रिश्वत देकर छुपा लेता हूँ वो बाज़ू जिस पर उसका ज़िक्र है छुपा लेता हूँ वो सियाही हुई बाजु जिस पर उसका ज़िक्र है अश्को में पढ़ लेती है उसका नाम दुनिया जिसमे अभी भी उसकी थोड़ी सी फ़िक्र है इश्क कोन करता था उससे जो आशिक़ हमे नाम दे दिया इश्क कोन करता था उससे जो दुनिया ने आशिक़ हमे नाम दे दिया हम तो पूजा करते थे उसकी और उसने नास्तिक हमे बना दिया