Posts

Showing posts from May, 2014

एक ख्वाब, तुम्हारे साथ

Image
काश ऐसा भी हो सकता, में तुम्हारे ख्वाबों से अपने ख्वाब जोड़ देता, तुम मेरे ख्वाबों से अपने आप को देखती, महसूस करती, मुस्कराती, प्यार करती, तुम्हे बस तुम ही नज़र आती, चांदनी रात में सितारों कि चादर ओढ़े हुए, सरसों को तुम्हारे छूते ही खिलते हुए, काश ऐसा भी हो सकता, में तुम्हारे ख्वाबों से अपने ख्वाबों को जोड़ सकता! एक दिन मैं सोया था, गहरी नींद में, ख्वाबों की दुनिया में, तभी एक आहट आई, मैंने उस आहट कि तरफ गौर किया, तो मुझे तुम्हारी महक आई, मेने तुम्हे महसूस किया, मैं नदी के इस पार था, तुम नदी के उस पार थी, तुमने अपने सुर में मुझे आवाज़ दी, मेने तुम्हे पुकारा, तुमने हमसे गुजारिश कि, आधी नदी तुम आयोगे आधी नदी मैं आउंगी, तुम हर कदम मेरे करीब आ रही थी, ओर मैं वहां खड़ा तुम्हे देख रहा था, आधी नदी पहुँच कर तुमने हमे पुकारा, हमने अपने पाँव नदी कि और बढ़ाये, जैसे ही उस ठन्डे पानी ने हमारे पाँव को छुआ, हमारी नींद खुल गई, काश ये ख्वाब न होता, अगर ख्वाब है तो काश ये ख्वाब हम तुम्हे दिखा सकते, ओर जो हम तुम्हारे लिए महसूस करते है, तुम्ह...

हम आज भी तुमसे प्यार करते है

Image
हम आज भी तुमसे प्यार करते है , हिसाब में नहीं, बेहिसाब करते है , पास होती हो तो कुछ कह नहीं पाते , नहीं होती तो तुम्हे याद करते है , हम आज भी तुमसे प्यार करते है! चांदनी रातें कई गुजार गई , दिन बीत गए ,  वादे टूट गए , कई रिश्ते टूट गए , जहाँ बीताये थे हमने एक साथ वो हसीं पल , अभी भी हम तुम्हारा वहां इन्तेज़ार करते है , हम आज भी तुमसे प्यार करते है! हमने जिस पेड़ पे अपना नाम लिखा था , वो पेड़ मुरझा रहा है , पत्ते झड रहे है , शाखाएं सूख रही है , हमारी जिंदगी तो तुम बन न सकी , उस पेड़ छूकर उसे जिंदगी दे जायो , तुम आ जायो बस हम ये दुया करते है , बस तुम्ही से हम प्यार करते है! मेरा दिल अभी भी तुमको ही पुकारता है , नबज़ अभी भी तुम्हारी हसीं को याद करके ही चलती है , तुम्हारे जिस्म कि महक अभी भी मेरी साँसों में मौजूद है , तुम्हारी आवाज़ आज भी मेरे कान में गूंजती है , तुम्हारी धडकन को हम आज भी महसूस करते है , हम तुमको आज भी उसी शिददत से चाहते है , ओर हिसाब में नहीं बेहिसाब चाहते है , भले ही हम बिछड़ गए है , पर आज भी हम बस तुमसे ही प्यार क...