Posts

Showing posts from April, 2014

जिंदगी थम न जाये

Image
जिंदगी थम न जाये, इसी बात से डर  लगा रहता है, कली , बिना फूल बने मुरझा न जाये, पत्ते पेड़ से झड़ न जाये, कश्ती किनारे से पहले डूब न जाये, उम्मीद पूरी होने से पहले टूट न जाये, इसी बात से डर लगा रहता है, जिंदगी कहीं थम न जाये, इसी बात से डर लगा रहता है! इरादे हमेशा मजबूत रहेंगे, वादे कही टूट न जाये, सोच और साँसे अभी भी जवां है, पर मरने का डर न जाने क्यों लगा रहता है, जिंदगी थम न जाये, इसी बात से डर लगा रहता है! काले बादलों में भी धूप कि गर्मी सता रही है, जिंदगी हमसे खफा होती जा रही है, अपनों से रिश्ते टूट न जाये, इसी बात से डर लगा रहता है, जिंदगी कहीं थम न जाये, इसी बात का डर लगा रहता है! सही राह पर चल रहे है, पर कही गिर न जाए, मंजिल मिलने का भी पूरा यकीन है, उसे पाने से पहले थक न जाए, इसी बात से डर लगा रहता है, मेरी ज़िन्दगी कही थम न जाए, इसी बात का डर लगा रहता है!

एक प्यार की कश्ती

Image
एक कश्ती थी समुन्दर में गुमी हुई, दो जिंदगियां थी उसमे सजी हुई, एक में था, एक वो थी, ऊपर खुला आसमान था, नीचे गहरे पानी की आहट थी, कुछ बीती यादों को तुमने याद किया, कुछ गुज़रे लम्हों का मैंने जिक्र कि या, डर भी था मौत से, खुशी भी थी तम्हारे साथ से, उन आखरी पलों में तुम्हारी खूबसूरती में कही खो जाना चाहते थे, तुम भी हमारे कंधे पर सर रखके सोना चाहती थी, वो पल बड़ा अजीब था, एक तरफ मौत थी, और दूसरी तरफ दोनों  एक दूसरे कि चाहत में डूब जाना चाहते थे, एक लहर आई हमारी कश्ती साथ ले गयी, और एक पैगाम दे गयी, "प्यार करने वाले कभी जिया नहीं करते, इज़हार करने वाले मरा नहीं करते,   शारीर की शाखाएं सुख जाती है, जिंदगियों के पत्ते गिर जाते है, पर चाहत के पेड़ कभी गिरा नहीं करते!"

जिंदगी तो कट रही है

Image
फूल के साथ खुशबू भी है, सुख के साथ दुःख भी है, रात के साथ दिन भी है, पर जिंदगी तो कट रही है! चाँद के साथ तारे भी है, जिंदगी के साथ मौत भी है, आग के साथ पानी भी है, पर जिंदगी तो कट रही है! प्यार के साथ तन्हाई भी है, अपनों के साथ पराये भी है, दोस्तों के साथ दुश्मन भी है, पर जिंदगी तो कट रही है! सपनो के साथ हकीकत भी है, आँखों के साथ आंसू भी है, समुंदर के साथ लहरें भी है, पर जिंदगी तो कट रही है! मेरे साथ तुम भी हो, तुम्हारे साथ में भी हूँ, फिर भी हमारे बीच एक  दूरी है, जिसे दूर करने कि हसरत भी पूरी है, पर जिंदगी तो कट रही है! तुम्हारे दिल के पास मैं भी हूँ, मेरे दिल के पास तुम भी हो, हम दोनों के बीच फांसले भी है, पर जिंदगी तो कटती रहेगी और कट भी रही है!

मासूमियत

Image
इन आँखों कि में बात करूँ तो, बातें कम पड़ जाती है, इन आँखों कि तारीफ करूँ तो, तारीफें कम पड़ जाती है!