बीता वक़्त
तकलीफ़ तो उसे भी हुई होगी तकलीफ़ हमे देकर आज़ाद तो वो भी ना हुई होगी आज़ादी हमे देकर मालूम नहीं कोन से शहर में उसने अपना घर बसाया है मालूम नहीं कोन से शहर में उसने अपना घर बसाया है दिल होता तो पूछ लेते ज़नाब थोड़ी सी रिश्वत देकर छुपा लेता हूँ वो बाज़ू जिस पर उसका ज़िक्र है छुपा लेता हूँ वो सियाही हुई बाजु जिस पर उसका ज़िक्र है अश्को में पढ़ लेती है उसका नाम दुनिया जिसमे अभी भी उसकी थोड़ी सी फ़िक्र है इश्क कोन करता था उससे जो आशिक़ हमे नाम दे दिया इश्क कोन करता था उससे जो दुनिया ने आशिक़ हमे नाम दे दिया हम तो पूजा करते थे उसकी और उसने नास्तिक हमे बना दिया