Posts

आधी तुम

Image
तुम वो किताब हो, जिसे आधा पढ़कर फाड़ दिया गया है, और पूरा पढ़ना अब असंभव सा लगता है। तुम टीवी पर बजता वो गीत हो, जिसका अंतरा आना अभी बाक़ी है, और बिजली चली गई हो। तुम दादी माँ द्वारा सुनाई जा रही कहानी हो, जो अभी आधी हुई है, और सुनाते-सुनाते वो खुद खर्राटे लगाने लगी है। तुम मेरे माँ और भाभी के काम की तरह हो, जो दिन भर करने के बाद भी, आधा रह जाता है। तुम मेरी आधी लिखी कविता हो, जिसमें अभी प्रेमी-प्रेमिका मिले ही है, और प्रेम करना अभी बाक़ी है। तुम मेरा जीवन भी हो, जिसे पूरा करना तुम्हारे बिना,  अब कठिन लगता है।

मुझे अभी दूर जाना है - गोपाल

Image
जहाँ अहम, ज्ञान की रौशनी को सुलाता है  दिन में व्यर्थ के सपनों को सजाता है  अपराध की दावत में झूठे तारों को भी बुलाता है मुझे उस रात से निकल दिन की और जाना है  अभी मुझे दूर जाना है    जहाँ आकाश से धरती दूर दिखती है इंसान की हर वासना धन मैं बिकती है कलम हर पल जहाँ हिंसा लिखती है मुझे वहाँ से दूर चले जाना है   जहाँ संबंध बस व्यापार के हैं  बहुमत मन, शत्रु, प्यार के हैं जहाँ नशीले गीत ऊँचे सुर पकड़ते हैं  मनुष्य मृत्यु से नहीं, अहंकार में अकड़ते हैं उस जीवन से मुझे दूर जाना है  जहाँ तक नेत्र सागर के दर्शन भरता है  सायं का भोजन जहाँ सूर्य करता है जहाँ संत, अज्ञान से भरे पड़े हैं प्रेम में भरी पड़ी क्रूरता की जड़ें हैं उन सबसे दूर रुक-रुक चले जाना है  मुझे अभी बहुत दूर जाना है   

हम फिर मिलेंगे

Image
चाँद आधा जब पूर्ण की और चल देगा  सूर्य जब सवेर को खिलने का बल देगा  हम वहाँ भोर में फिर मिलेंगे  तुम आना एक डब्बा दाना लेकर  मैं ले आऊंगा भूखे पक्षी कुछ  जब तक वह उन्हें चुगेंगे  छठ रही ओस में हम फिर मिलेंगे  केतली यादों की मैं लाऊँगा  कप और बातें तुम ले आना  आधा आधा कप साथ भरेंगे  अरसों बाद चाय पर फिर मिलेंगे  रौशनी भूखी जब तारे खा जाएगी काम निपटा चुकी माँ जब उठने की डाँट लगाएगी बस अभी उठ गए का जब झूठा वादा करेंगे  पौने जगे सपनों में हम फिर मिलेंगे

साधन हो तुम

Image
क्रोध से भरी भीड़ में अमन का साधन हो तुम   चक्रव्यूह में लड़ते अभिमन्यु के साहस का साधन हो तुम  देशों में चलती आ रही लंबी लड़ाई  की सुलह का साधन हो तुम  मेरे भीतर उठ रहे विवादों  को संवाद देने का साधन हो तुम हर क्षण घट रही मृत्यु  को जीवन देने का साधन हो तुम  घृणा में भटक रहे इस संसार  को अनुराग के राह का साधन हो तुम  साधन हो तुम  वृक्ष में अंकुरित ऋतु फल का  मेरे आज और इस समय के पल का  साधन हो तुम  मेरी रचना का, मेरे काव्य का, मेरे गीत का  साधन हो तुम  मेरे हृदय की धड़कन के संगीत का

मेरी कल्पना

Image
विशाल चट्टानों में से उपजा जो एक वृक्ष दिख रहा है  वैसे है मेरी कल्पना  मुठ्ठी में पकड़ी रेत जो सर सर गिरते चली जा रही है  वैसी है मेरी कल्पना  चिल्लाते शहर के शोर की जो वन से सुलह करवा रही है  वैसी है मेरी कल्पना  मृत्यु के आगमन पर जो नए जीवन का आभार मना रही है  वैसी है मेरी कल्पना  दुःख और सुख को भोगता से द्रष्टा की और जो ले जा रही है  वैसी है मेरी कल्पना  गहरे दब चुके ढेरों सत्य को जो खोद खोद प्रस्तुत करते चली जा रही है  वैसी है मेरी कल्पना स्त्री को पुरुष के भय से और पुरुष को स्त्री की देह से  जो मुक्त कर दे पा रही है ऐसी है मेरी कल्पना

घर क्या है?

Image
जीवित कोई नदी शांत सागर में बिन सड़क बने पहुँच रही हो वह घर है अनसुनी प्रतिभा, उपहास से उलझ कर विश्व प्रसिद्धि में पहुँच रही हो  वह घर है स्त्री की देह, दुर्बल नर की लठ से नहीं प्रेम की हठ से पहुँच रही हो वह घर है रात की नींद शारीरिक थकान से नहीं दिन के आभार और नए सूर्य की स्वीकृति से पहुँच रही हो वह घर है आस्था हमारी अप्राकृतिक कार्यों को ख़ारिज कर समता में पनप रहे जीवन दर्शन से हम तक पहुँच रही हो वह घर है   विभिन्न शैली की पुस्तकें अनावश्यक वस्त्रों को त्याग आप तक पहुँच रही हो वह घर है मृत्यु किसी भय से नहीं मधुर और संतुष्ट हास्य से लिपट कर पहुँच रही हो वह घर है

अंत क्या है?

Image
सागर इधर का अंत है या अंत है उधर वाला  प्रेम का आना अंत है या अंत है उसका लौट जाना  श्वास पहला अंत है या अंत है अंतिम वाला  सूर्य पूर्व का अंत है या अंत है पश्चिम वाला बेनाम अमीरी अंत है या अंत है प्रसिद्धि का आना  कवि सराहना अंत है या अंत है कवि हो जाना  पिता होना अंत है या अंत है पिता जैसा हो जाना    स्त्री का स्नेह अंत है या अंत है उसके क्रोध का आना  दर्शन होना अंत है या अंत है दार्शनिक बन जाना  माँ बनना अंत है या अंत है माँ का चले जाना   मैं स्वयं अंत हूँ या अंत है मेरा पुनर्जन्म में जाना   और मेरे भीतर के प्रश्न अंत है या अंत है मेरा मौन हो जाना